हरियाणा के सोनीपत का बहुचर्चित रेसलर निशा दहिया हत्याकांड गहराता जा रहा है. अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कोच पवन मृतक निशा के परिवार से कोचिंग के नाम पर आठ लाख रुपये वसूल चुका था. मृतका के पिता का आरोप है कि पवन ने निशा का ब्रेनवाश करके पैसे हड़प लिए थे. वहीं निशा की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आरोपी उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. छेड़छाड़ की बात पुलिस भी बता रही है. लेकिन घटनास्थल पर आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके भाई (साले) अमित की मौजूदगी अपराध से जुड़े किसी दूसरे बड़े राज की ओर इशारा कर रही है.
पवन की पत्नी और साला भी आरोपी
पुलिस ने इन दोनों को भी मामले में आरोपी बनाया है. सूत्रों की मानें तो घटना के दिन निशा जब पवन की अकैडमी में मौजूद थी तो उसने अपनी पत्नी और उसके भाई को वहां बुलवा लिया. निशा ने जब पवन की पत्नी सुजाता और उसके भाई को वहां देखा तो उसने भी अपने भाई सूरज को वहां बुला लिया. सूरज ,पवन और बाकी लोगों के तेवर देखकर डर गया और उसने अपनी मां को फोन कर दिया. पुलिस के मुताबिक मौके पर पवन का दोस्त सचिन भी मौजूद था जिसका आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही दो मामले दर्ज हैं. इससे साफ होता है कि पवन किसी वजह से निशा को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. उसके लिए उसने पहले से तैयारी कर रखी थी और अपने दोस्त को भी वहां बुलाया था.
निशा को दागी गई तीन गोलियां
पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन ने सबके सामने ही निशा पर एक-एक करके तीन गोलियां दाग दी और उसे वहीं ढेर कर दिया. निशा की मां और उसका भाई अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागे तो आरोपी ने उनका पीछा करके उन पर भी गोली चलाई. आखिर आरोपी पवन निशा को क्यों अपने रास्ते से हटाना चाहता था? क्या निशा का परिवार आरोपी पर आठ लाख रुपये वापिस करने का दबाव बना रहा था? क्या निशा और आरोपी पवन के बीच में कुछ चल रहा था ? फिलहाल यह सब बातें एक राज है जिस पर से पर्दा हटना बाकी है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
निशा के पिता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पवन ने उनकी बेटी का ब्रेनवाश किया था जिसके चलते वह पैसे हासिल करने के लिए जिद करने लगी थी. मां धनपति भी बेटी के इस व्यवहार से दुखी थी. अभी इस अपराध का असली राज खुलना बाकी है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड की असली वजह सामने आएगी.
मनजीत सहगल