गुरुग्राम के साइबर हब में एक दिव्यांग महिला ने रास्ता पब पर आरोप लगाया कि उन्हें वहां एंट्री नहीं दी गई. क्योंकि वह व्हीलचेयर पर थीं. वहीं, पब के मैनेजर बी माधव ने महिला के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, ''हमने महिला को एंट्री दी थी. लेकिन उन्हें डांस फ्लोर जाने के लिए मना किया क्योंकि वहां काफी भीड़ थी. और इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता था.''
सृष्टि पाण्डेय नामक इस महिला ने इस पूरे मामले के अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''मैं शुक्रवार रात अपने एक दोस्त और उसके परिवार के साथ @raastagurgaon गई थी. काफी लंबे समय बाद यह मेरी पहली आउटिंग थी और मैं मजे करना चाहती थी. मेरे दोस्त के बड़े भाई ने हम चार लोगों के लिए एक टेबल मांगा. लेकिन डेस्क पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें दो बार नजरअंदाज किया.''
उन्होंने लिखा, "जब भैया ने तीसरी बार फिर पूछा. तो कर्मचारियों ने जवाब दिया कि व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी. हमने उनसे कहा कि आप बस टेबल बुक करवा दीजिए बाकी हम मैनेज कर लेंगे. लेकिन इसके बाद हमें जो जवाब सुनने में मिला उससे हम सभी हैरान रह गए. स्टाफ कर्मी ने मेरी ओर इशारा करते हुए कहा कि अंदर बाकी कस्टमर्स परेशान हो जाएंगे. यह कहते हुए उसने हमें एंट्री नहीं दी.''
सृष्टि ने अगले ट्वीट में लिखा, ''इसे लेकर हमारे बीच काफी बहस हुई. जिसके बाद हमें बाहर के टेबल पर जगह दी गई. लेकिन वहां इतनी ठंड थी कि बैठा भी नहीं जा रहा था.'' सृष्टि ने इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें स्टाफ कर्मियों के साथ इन लोगों की बहस देखी जा सकती है.
पब मैनेजर ने आरोपों को नकारा
वहीं, दूसरी तरफ रास्ता पब ने इन आरोपों को गलत बताया है. पब के मैनेजर माधव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ''हमने उन्हें एंट्री देने से इनकार नहीं किया था. हमने सिर्फ डांस फ्लोर में जाने से मना किया था. क्योंकि वहां बहुत ही ज्यादा भीड़ थी. और ऐसी भीड़ में उन्हें चोट भी लग सकती थी.''
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने दिया रिएक्शन
इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ''मुझे बहुत दुख है कि आपके साथ ऐसा हुआ.'' उधर गुरुग्राम पुलिस ने भी सृष्टि के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे कॉन्टेक्ट डिटेल मांगी है. डीएलएफ फेज-2 के एसएचओ पवन मलिक ने मामले पर कहा कि उन्हें फिलहाल किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो वे इस पर कार्रवाई करेंगे.
aajtak.in