करवा चौथ की शॉपिंग के लिए आए थे दंपति, एक्सीडेंट में पत्नी की गई जान

सोनीपत जिले के गोहाना में कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली 45 साल की बिरमती बअपने पति रोहतास के साथ बाइक पर सवार होकर करवा चौथ की शॉपिंग के लिए घर से निकली थी. फव्हारा चौक पर वेगनरार कार चालक ने अचानक ने ड्राइवर साइड वाला गेट खोल दिया.

Advertisement
कार चालक की गलती से महिला की मौत (screengrab). कार चालक की गलती से महिला की मौत (screengrab).

aajtak.in

  • सोनीपत,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले में दुखद घटना हुई है. पति संग करवा चौथ की शॉपिंग करने आई महिला की हादसे में मौत हो गई. रास्ते में खड़ी कार के चालक ने लापरवाही से कार से गेट खोल दिया था. बाइक सवार दंपति गेट से टकराकर सड़क पर जा गिरे थे. पीछे से आ रहा ट्रक महिला को कुचलता हुआ निकल गया. अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, पति भी घायल है. पत्नी की मौत के बाद से पति सदमे में है.

Advertisement

दरअसल, सोनीपत जिले के गोहाना में कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली 45 साल की बिरमती बअपने पति रोहतास के साथ बाइक पर सवार होकर करवा चौथ की शॉपिंग के लिए घर से निकली थी. फव्हारा चौक पर वेगनरार कार चालक ने अचानक ने ड्राइवर साइड वाला गेट खोल दिया.

महिला को ट्रक ने कुचला

बाइक सवार दंपति गेट से टकरा कर नीचे गिरे. बिरमती जैसे ही सड़क पर गिरी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. सड़क पर भीड़ लग गई. लोग घायल दंपति को तत्काल ही अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, अस्पताल के रास्ते में ही बिरमती की मौत हो गई. उसके पति रोहतास का इलाज जारी है. पत्नी की मौत के बाद से रोहतास गहरे सदमे में है.

वाहन चालकों की हो रही तलाश: 

गोहाना ट्रैफिक पुलिस एसएचओ जोगेंद्र ने बताया कि हम हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार ने ड्राइवर साइड का गेट खोल दिया गया था. हादसे में महिला की मौत हो गई है. उसका पति घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रही है. कार और ट्रक को थाने में रखा गया है. कार चालक फरार है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement