हरियाणाः CM का ऐलान- राज्य में फिल्म सिटी खोलने की योजना, जगह तय

हरियाणा सरकार की योजना फिल्म सिटी खोलने की है. फिल्म सिटी के लिए जगह भी निर्धारित की जा चुकी है. साथ ही राज्य के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल पुरस्कार देने की योजना है. हरियाणवी कलाकारों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • चंडीगढ़ में सीएम से मिले हरियाणवी कलाकार
  • प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार देने की योजना है

हरियाणा सरकार की योजना फिल्म सिटी खोलने की है. फिल्म सिटी के लिए जगह भी निर्धारित की जा चुकी है. साथ ही राज्य के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल पुरस्कार देने की योजना है. हरियाणवी कलाकारों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. 
   
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, हरियाणा में फिल्म सिटी खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके लिए 50 से 100 एकड़ तक भूमि निर्धारित की गई है. हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तर पर हर साल एक अवार्ड दिया जाएगा और कला के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहायता भी दी जाएगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के कलाकारों से मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के प्रतिभावान कलाकारों से मिलकर कला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हमारे कलाकारों ने कला के क्षेत्र में अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से हरियाणा की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है.

रोजगार बढ़ाने के प्रयास

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे इस विजन को साकार करने के लिए सक्षम युवा योजना के तहत 6 महीने की एग्जिट रणनीति तैयार की है. इस योजना के तहत युवाओं को उनके कौशल विकास, रोजगार योग्य प्रशिक्षण और रोजगार लिंकेज के माध्यम से कामकाज के लिए अवसर बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement