हरियाणा के सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने कलयुगी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला रूबी सोनीपत के आदर्श नगर की रहने वाली है. बीती 22 फरवरी को रूबी ने अपने दो मासूम बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. मगर, जब शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि महिला रूबी ने ही अपने प्रेमी नितिन के साथ मिलकर दोनों मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारा था.
पुलिस ने मामले में आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रूबी को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसे भी जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रूबी ने 22 फरवरी को पुलिस को बताया था कि उसका पति से सात साल पहले तलाक हो चुका है. वह अपने 10 साल के बेटे वंश और 7 साल के बेटे यश के साथ रहती है. 21 फरवरी को वह दोनों बेटों को मशद मोहल्ला स्थित स्कूल में छोड़कर काम पर चली गई थी.
बच्चों के अपहरण का केस कराया था दर्ज
शाम को घर आई, तो दोनों बेटे नहीं मिले. स्कूल में पता करने पर जानकारी मिली कि दोनों बच्चे स्कूल से घर जा चुके हैं. उसने शक जताया था कि उनके बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया है. इस पर पुलिस ने 22 फरवरी को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शक के आधार पर महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है. वह कबीरपुर के रहने वाले नितिन के साथ प्रेम प्रसंग में है. नितिन बार-बार उसके बच्चों को लेकर यह कहता था कि वह उन्हें जान से मार देगा.
बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था नितिन
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि रूबी ने अपने आशिक नितिन के साथ मिलकर बच्चों की हत्या की है. रूबी ने तलाक के बाद बच्चों को अपने पास रख लिया था. मगर, नितिन बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता था. इसके बाद रूबी ने ही नितिन को बच्चों को दूर ले जाकर छोड़कर आने की बात कही थी.
बागपत ले जाकर कर दी थी बच्चों की हत्या
इसके बाद नितिन बच्चों को उत्तर प्रदेश के बागपत के गोरीपुर गांव में खेत पर ले गया. वहां क्लच वायर से गला दबाकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. बच्चों के सुबह को 23 फरवरी को पुलिस ने बरामद कर लिया था. मामले में महिला से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. प्राथमिक जांच में महिला की संलिप्त सामने नहीं आई थी.
पवन राठी