फैक्ट्री में आग से 10 करोड़ का नुकसान, मालिक ने हरियाणा दमकल विभाग को ठहराया जिम्मेदार

सोनीपत की एक फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री आग का शोला बन गई और आसमान में धुएं का गुबार फैल गया. दमकल की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. लेकिन, आग भयंकर होने की वजह से दिल्ली से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में XO factory pvt ltd की तीन मंजिला फैक्ट्री रविवार दोपहर को अचानक धू-धूकर जलने लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री आग का शोला बन गई और आसमान में धुएं का गुबार फैल गया. दमकल की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. लेकिन, आग भयंकर होने की वजह से दिल्ली से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.

Advertisement

हरियाणा फायर सर्विस की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं लेकिन दिल्ली से आए दमकल कर्मियों को छोड़ दें तो हरियाणा का फायर सर्विस का कोई भी कर्मी यूनिफॉर्म में नहीं था. मौके पर मौजूद फायर विभाग के डिविजनल ऑफिसर राम दत्त से जब संवाददाताओं ने बात की तो उन्होंने पहले तो दलील दी कि गर्मियों में कॉल ज्यादा होती है, और अक्सर यूनिफॉर्म पर दाग लग जाता है. इसलिए दमकलकर्मी यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए होंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि ये लापरवाही है, जो नहीं होनी चाहिए.

फैक्ट्री मालिक रतनलाल ने बताया कि हरियाणा फायर के पास कोई भी इंतजाम नहीं है, इस आग ने पूरी फैक्ट्री को खाक कर दिया और करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि न दमकल के पास पानी था और न ही आग बुझाने के विशेष इंतजाम. फैक्ट्री मालिक ने कहा वो इनकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे. बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां इटली की मशीनों से जूतों के सोल बनाकर एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement