पलवल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा के सोनीपत में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग हुई है.

Advertisement
पलवल एक्सप्रेस-वे पर सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पलवल एक्सप्रेस-वे पर सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

  • तकनीकी खराबी के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग
  • एक घंटे तक बंद रही एक्सप्रेस-वे की एक सड़क

हरियाणा के सोनीपत में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग हुई है. अचानक लैंडिंग से एक्सप्रेस-वे के टोल पर मौजूद टोल कर्मचारी हैरान और परेशान नजर आए. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर में चार स्टाफ मौजूद था. सभी सुरक्षित हैं.

Advertisement

वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण एक साइड के रोड को बंद कर दिया गया था. मौके पर वायुसेना के जवान पहुंच गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर को ठीक किया गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर को वायुसेना के बेस में ले जाया गया है. फिलहाल, रोड पर यातायात की सुविधा सुचारू रूप से शुरू हो गई है.

इससे पहले पूर्वी लद्दाख में 21 जून को आर्मी के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने एहतियात के तौर पर अचानक लैंडिंग (इमरजेंसी लैंडिंग) की. हेलिकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया और इसमें सवार क्रू मेंबर्स और यात्री सुरक्षित रहे. उड़ान के दौरान पायलट को हेलिकॉप्टर में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

वहीं, 16 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के एक चीता हेलिकॉप्टर की पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह हेलिकॉप्टर अब हिंडन एयरबेस पर लौट आया .

Advertisement

एयरफोर्स के चीता हेलिकॉप्टर ने हिंडर एयरबेस से उड़ान भरी थी. बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलिकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरकल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट और को-पायलट सुरक्षित और दोनों हेलिकॉप्टर के साथ वापस एयरबेस लौट गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement