फरीदाबाद में बारिश के बाद सड़कें बेहाल

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह बादल देखे गए. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से रुक रूक कर बारिश होती रही. फरीदाबाद में ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई एनएच-2 पर सड़क का हाल बेहाल है जिसके चलते यहां जगह-जगह जलबराव और ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.

Advertisement
लगा लंबा जाम लगा लंबा जाम

सबा नाज़ / रजत सिंह

  • फरीदाबाद,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह बादल देखे गए. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से रुक रूक कर बारिश होती रही. फरीदाबाद में ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई एनएच-2 पर सड़क का हाल बेहाल है जिसके चलते यहां जगह-जगह जलबराव और ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.

सड़कों की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह गड्ढों के चलते यहां एक्सिडेंट का खतरा बना रहता है. लोगों की मानें तो ये हाल कई महीनों से है और जब से बरसात शुरू हुई है तब से हाल और भी बेहाल है.

Advertisement

लगता है गुड़गांव में लगे महाजाम के बाद भी हरियाणा सरकार और प्रशासन ने सीख नहीं ली है. ऐसे में अगर बरसात लागातार होती रही तो कहीं फरीदाबाद को भी महाजाम का सामना न करना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement