जेल में मां को देख रोने लगा राम रहीम, 50 मिनट तक हुई मुलाकात

मुलाकात के वक्त मां- बेटे की आंखों में आंसू आ गए. करीब 50 मिनट तक चली मुलाक़ात में नसीब कौर ने राम रहीम को धैर्य रखने की सलाह दी. मां से मिलने के बाद राम रहीम के चेहरे पर सुकून नजर आया. मुलाक़ात के बाद करीब चार बजे नसीब कौर वापस लौट गई.

Advertisement
साध्वियों से बलात्कार के केस में जेल में बंद है राम रहीम साध्वियों से बलात्कार के केस में जेल में बंद है राम रहीम

आदित्य बिड़वई / सतेंदर चौहान

  • रोहतक ,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम से गुरुवार को उनकी मां नसीब कौर ने रोहतक जेल में मुलाक़ात की. बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे नसीब कौर और राम रहीम जेल के मुलाकाती कक्ष में मिले. बताया जा रहा है कि मां को देख राम रहीम भावुक हो उठा.

सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के वक्त मां- बेटे की आंखों में आंसू आ गए. करीब 50 मिनट तक चली मुलाक़ात में नसीब कौर ने राम रहीम को धैर्य रखने की सलाह दी. मां से मिलने के बाद राम रहीम के चेहरे पर सुकून नजर आया. मुलाक़ात के बाद करीब चार बजे नसीब कौर वापस लौट गई.

Advertisement

गौरतलब है कि जेल जाने के बाद यह पहला मौका है जब राम रहीम अपने किसी परिजन से मिला है. राम रहीम ने जेल में मिलने वालों की जो लिस्ट दी थी, उसमें 10 नाम थे. इनमें सबसे ऊपर उनकी मां नसीब कौर का नाम था. उनके अलावा लिस्‍ट में हनीप्रीत , राम रहीम के बेटे जसमीत, बेटी चरणप्रीत व अमरप्रीत, दामाद शान-ए-मीत और रूह-ए-मीत, डेरा की चेयरपर्सन विपसना और सेवादार दान सिंह का भी नाम था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement