कश्मीर में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की बस पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को हरियाणा के हिसार में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर एक आम के व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव पसरा हुआ है.
अपने देश के लिए सबके मन में होता है प्यार
इस पूरे मामले पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि केंद्र मामले पर नजर बनाए हुए है. हिसार मामले पर 'आज तक' से बातचीत में हंसराज अहीर ने कहा, 'देश में जो जन्म लेते हैं, उनमें भारत माता के लिए प्रेम जन्म से होता है. किसी से जबरन ये कहा जाए कि अभी कहो, अभी कहो भारत माता की जय, ये ठीक नहीं है. कानून को कोई भी हाथ में नहीं ले सकता है.'
किसी से जबरदस्ती नारा लगवाना गलत
उन्होंने कहा कि किसी से जबरन नारा लगवाना ठीक नहीं है. हम भी देश भक्त हैं पर इसका मतलब ये नहीं कि किसी से जबरदस्ती 'भारत माता की जय' का नारा लगवा लेंगे. राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने की जरूरत नहीं है. वहां की पुलिस काम कर रही है. कानून को अपना काम इस मामले में करना चाहिए.
आतंकवाद का पुतला फूंकने निकले थे कार्यकर्ता
आपको बता दें कि बुधवार को बजरंग दल जिला प्रमुख के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी शहर के लाहौरिया चौक पर आतंकवादी हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जला रहे थे. कहा जा रहा है कि बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं को पहले पारिजात चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंकना था, मगर अचानक लाहौरिया चौक के नजदीक धार्मिक स्थल के बाहर पुतला लेकर पहुंच गए.
व्यापारी को जड़ा थप्पड़
इसी दौरान सब्जी मंडी में आम बेचने के बाद सहारनपुर के कुछ व्यापारी वहां पहुंच गए. उस समय बजरंग दल के कार्यकर्ता 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों ने उन व्यापारियों से भारत माता की जय बोलने को कहा. ऐसा ना करने पर प्रदर्शनकारियों ने आम व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी भी हुई, जिसके बाद से ही इलाके में तनाव बना है. हालांकि की पुलिस ने इस पूरे मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.
सुरभि गुप्ता / जितेंद्र बहादुर सिंह