गुरुग्राम: ऑनलाइन प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में दंपति समेत पांच गिरफ्तार

गुरुग्राम में ऑनलाइन प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति, दो डिलीवरी एजेंट और एक कसाई को गिरफ्तार किया है. आयुक्त सुरेंद्र फोगाट ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मांस किस जानवर का है. महिला ने बताया कि उसका पति मुख्तार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

Advertisement
Image for representation Image for representation

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

गुरुग्राम के सोहना के पास एक हाउसिंग सोसाइटी से ऑनलाइन प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति, दो डिलीवरी एजेंट और एक कसाई को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, भोंडसी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. मौके से 30 किलोग्राम से अधिक मांस बरामद किया गया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. बदशाहपुर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र फोगाट ने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मांस किस जानवर का है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला तब उजागर हुआ जब दो डिलीवरी एजेंट सोहना के धूनेला गांव स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में दो बोरियों के साथ पहुंचे. गार्ड्स को उन पर शक हुआ और उन्होंने बोरियों की जांच की, जिसमें काले बैग में भरा हुआ मांस पाया गया.

पुलिस ने बताया कि जब गार्ड्स ने सोसाइटी में रहने वाले एक दंपति को बुलाया, तो महिला ने बताया कि उसका पति मुख्तार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पूछताछ में सामने आया कि यह दंपति रात में नूंह के रोज़का मेव से स्कूटर पर मांस लाकर गुरुग्राम में तड़के इसकी सप्लाई करता था. डिलीवरी एजेंट मांस की डिलीवरी करने के लिए स्विगी कंपनी की टी-शर्ट और जैकेट पहनकर आते थे, ताकि किसी को शक न हो.

पुलिस ने इस खुलासे के बाद मुख्तार, उसकी पत्नी और दोनों डिलीवरी एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाद में कसाई असगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि महिला को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. कसाई को पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement