करनाल: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरियाणा के करनाल में एक बच्ची 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. बच्ची का नाम शिवानी है. शिवानी अपने घर से दोपहर से ही गायब थी.

Advertisement
करनाल में बोरवेल में गिरी बच्ची (प्रतीकात्मक तस्वीर) करनाल में बोरवेल में गिरी बच्ची (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चंद्र प्रकाश

  • करनाल,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

  • करनाल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची
  • पुलिस, स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद
  • छेद के जरिए हवा भेजने की हो रही कोशिश

हरियाणा के करनाल में एक बच्ची 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. बच्ची का नाम शिवानी है. शिवानी अपने घर से दोपहर से ही गायब थी. परिवार वालों को रात के करीब 9 बजे पता लगा कि शिवानी पास के बोरवेल में गिर गई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक बोरवेल और गहरा है, लेकिन बच्ची 50 फीट की गहराई पर जाकर फंस गई है. फिलहाल ग्रामीण बच्ची को बोरवेल के छेद के जरिए हवा भेजने की कोशिश कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. स्थानीय लोग और प्रशासन बोरवेल के बगल की जमीन पर खुदाई कर रहे हैं जिससे बच्ची को बाहर निकाला जा सके . एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद दल को निर्देश दे रही है.  घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

इससे पहले तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे का नाम सुजीत विल्सन था. कई दिन तक सुजीत को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सही ढंग से रेस्क्यू न कराने के सरकार पर आरोप लगाए थे. बच्चे की लाश बरामद होने के बाद उसका मनाप्पराई में अंतिम संस्कार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement