जाट आंदोलन कमेटी रिपोर्ट पर INLD सांसद दुष्यंत चौटाला ने कोर्ट मे दर्ज कराया अपना बयान

आईएनएलडी सांसद दुष्यंत चौटाला पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि के मामले में बुधवार को पेश हुए और उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. अपने बयान में एक बार फिर सांसद चौटाला ने यह दोहराया कि प्रकाश सिंह कमेटी में उनका नाम उनको बदनाम करने के लिए डाला गया.

Advertisement
दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

आईएनएलडी सांसद दुष्यंत चौटाला पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि के मामले में बुधवार को पेश हुए और उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. अपने बयान में एक बार फिर सांसद चौटाला ने यह दोहराया कि प्रकाश सिंह कमेटी में उनका नाम उनको बदनाम करने के लिए डाला गया.

दरअसल इस मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता खुद दुष्यंत चौटाला ही हैं. इंडियन नेशनल लोकदल के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने जाट हिंसा मामले की जांच के लिए बनाई गई प्रकाश सिंह कमेटी पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया हुआ है.

Advertisement

मानहानि के इस मुक़दमे में सांसद ने प्रकाश सिंह के अलावा डीजीपी क्राइम केपी सिंह और अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन को भी आरोपी बनाया है. जाट आंदोलन के दौरान जो हिंसा हुई थी, उसकी जांच और पुलिस कर्मियों की भूमिका के लिए सरकार ने प्रकाश सिंह कमेटी का गठन किया था.

इस कमेटी ने सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें सांसद दुष्यंत चौटाला के एक बयान का जिक्र किया गया, जिसको भड़काऊ बयान के तौर पर रिपोर्ट में पेश किया गया.

कमेटी की इसी रिपोर्ट के ख़िलाफ़ दुष्यंत चौटाला ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा ठोका है. हालांकि रिपोर्ट के आने पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने जब इसको लेकर ऐतराज जताया था, तो उसके बाद इस रिपोर्ट से उनका नाम हटा दिया गया था.

गौरतलब है कि जाट आंदोलन के दौरान जो हिंसा हुई थी उसकी जांच और पुलिस कर्मियों की भूमिका के लिए सरकार ने प्रकाश सिंह कमेटी का गठन किया था और इस कमेटी ने सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें सांसद दुष्यंत चौटाला के एक बयान का जिक्र किया गया, जिसको भड़काऊ बयान के तौर पर रिपोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement