मेवात: मदद के लिए भटकते रहे परिवार, बदमाशों ने घरों में लगा दी आग

मेवात स्थित नूह के जाजुका-चंदेल गांव में गरीब परिवारों के घर जला दिए गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
कई घरों में बदमाशों ने लगा दी आग कई घरों में बदमाशों ने लगा दी आग

तनसीम हैदर

  • मेवात,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • पिछले कई दिनों से चल रहा था विवाद
  • मेवात के नूह का मामला, इलाके में तानव

मेवात के नूह में बदमाशों ने शुक्रवार रात गरीब परिवारों के घरों में आग लगा दी. आरोप है कि नूह के जाजुका-चंदेल गांव के गिरधारी और इसके अन्य साथियों ने इस्माइल, हामिद और अन्य लोगों के घरों में आग लगा दी. बदमाशों ने उनसे यह भी कहा कि हम तुम्हें गांव में किसी सूरत के नहीं रहने देंगे. पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से आरोपितों का पीड़ित परिवारों से किसी बात पर विवाद चल रहा था. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

'शिकायत के बाद भी नहीं मिली मदद'

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि विवाद को बढ़ता देख और अनहोनी के डर से मेवात जिला प्रशासन और पुलिस से भी गुहार लगाई थी लेकिन जब तक प्रशासन हरकत में आता बदमाशों ने उनके घरों में आग लगा दी. पहले भी कई बार बदमाश पीड़ित परिवारों पर लाठी-डंडों से हमला कर चुके हैं.

इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

विशेष समुदाय के लोगों के घरों में आग लगाने के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है. माहौल को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भारी बल तैनात कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement