फरीदाबाद: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की हालत गंभीर

फरीदाबाद के बादशाहपुर गांव में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मजूदर ठेके पर काम करते थे. परिजनों का आरोप है कि किसी को सुरक्षा के लिए संसाधन नहीं दिए गए थे. 1 मई की शाम करीब सात बजे ट्रीटमेंट प्लांट में उतरे मजदूरों की मौत हो गई.

Advertisement
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (फाइल फोटो) सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST
  • जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत की आशंका
  • पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू कर दी मामले की जांच

फरीदाबाद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक जिन दो लोगों की जान गई है, उनमें एक सचिन और दूसरा मोहम्मद था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब दोनों बहुत देर तक बाहर नहीं निकले तो उन्हें बचाने के लिए तीसरा मजदूर नरेंद्र नीचे उतरा लेकिन वह भी बेहोश होकर गिर गया. तीसरे मजदूर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

प्लांट में जमा कचरा निकालने उतरे थे

जानकारी के मुताबिक 1 मई की शाम करीब सात बजे बादशाहपुर में बने ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में कचरा जमा हो गया था, जिससे प्लांट ने काम करना बंद कर दिया था. कचरे को निकालने के लिए ही सचिन और मोहम्मद उतरे थे.

दिल्ली में कचरे का ढेर कम करेगी 'इंजीनियर्ड लैंडफिल साइट', 2023 तक तैयार होने की उम्मीद

मजदूरों के पास नहीं थी सुरक्षा इंतजाम

परिजनों का आरोप है कि मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. वे इस मामले में ठेकेदारों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें जिम्मेदार बता रहे हैं.

फायर ब्रिगेड की मदद से तीनों को निकाला

मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि काफी देर बाद भी जब प्लांट में उतरे तीनों मजदूर बाहर नहीं निकले तो उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि नरेंद्र की सांसें चल रही थीं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

प्लांट में ही रहते थे तीनों कर्मचारी

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्लांट को ठीक से चलाने के लिए ठेके पर तीन सफाईकर्मी सचिन, मोहम्मद और नरेंद्र सहित अन्य कर्मी तैनात किए गए थे. तीनों प्लांट में ही बने कमरे में ही रहते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement