Advertisement

हरियाणा के मेवात और सोहना में हिंसक झड़प, 2 होम गार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जुलाई 2023, 9:43 PM IST

हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. मेवात के नूंह इलाके से शुरू हुआ यह धार्मिक उन्माद अब आसपास के क्षेत्रों में भी फैल रहा है. सोहना में भी पथराव और गाड़ियों को आग के हवाले किए जाने की खबर है. बवाल के बाद मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं. 

गुरुग्राम के सोहना की तस्वीर

हरियाणा के मेवात के नूंह इलाके में सोमवार को धार्मिक हिंसा हुई. सोमवार दोपहर खबर आई कि मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ है. भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद भी भारी पथराव हुआ. पथराव से शुरू हुआ बवाल इतना बढ़ गया कि कई गाड़ियों में भी आग लगा दी गई. बवाल के बाद नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं. नूंह के बाद शाम तक हरियाणा के सोहना से भी हिंसा की खबर सामने आई. 
 

9:38 PM (2 वर्ष पहले)

2 होम गार्ड्स की मौत, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

Posted by :- Satyam Baghel

गुरुग्राम कमिश्नर के हवाले से खबर है कि मेवात हिंसा में दो होम गार्ड्स की मौत हो गई है. जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. गुरुग्राम कमिश्नर ने कहा है कि इस घटना से संबंधित कोई भी हिंसा और उन्माद फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, जिससे धार्मिक भावनाओं, आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचे और अशांति फैले. यदि कोई भी इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया या इंटरनेट पर डालता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसने खिलाफ तत्परता से कार्यवाही की जाएगी. अतः किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे और शांति व सौहार्द बनाए रखें.

8:41 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता ने हिंसा को बताया सीएम खट्टर की नाकामी का नतीजा

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, मेवात के नूंह, मानेसर व गुड़गांव से आ रही हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी. ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है, खट्टर सरकार की नाकामी का नतीजा है.

भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब धार्मिक दंगों की ज्वाला में हरियाणा का अमन चैन झुलसाया जा रहा है. आजादी के 75 साल में पहली बार हरियाणा की धार्मिक दंगों की भेंट चढ़ाने की साजिश हो रही है. ये शान्तिप्रिय हरियाणा के इतिहास में काला दिन है.

हमारी मांग है कि दंगाई चाहे किसी भी धर्म या जाति से हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. खुद मुख्यमंत्री श्रीमान खट्टर को आगे बढ़ कानून व्यवस्था स्थापित करने व शांति बनाने का कार्य करना चाहिए. CM खट्टर जी को जानना चाहिए कि ये वक्त हाथ धर कर बैठने का नहीं. वक्त की मांग है कि CM आगे आयें, सभी पक्षों से वार्तालाप करें, शांति बनाएं, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें तथा स्तिथि को समझ राजधर्म निभायें.
 

7:53 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम ने की शांति की अपील

Posted by :- Satyam Baghel

मेवात और सोहना में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से शांति की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति की अपील करते हुए कहा, बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं. वे बोले, सभी नागरिक 'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में योगदान दें. 
 

7:38 PM (2 वर्ष पहले)

सोहना में गाड़ी को किया गया आग के हवाले

Posted by :- Satyam Baghel

मेवात के बाद सोहना में भी उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया. भीड़ मे कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो एक गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया.  

सोहना में गाड़ी को किया गया आग के हवाले
Advertisement
7:36 PM (2 वर्ष पहले)

मेवात में कैसे शुरू हुई हिंसा?

Posted by :- Satyam Baghel

मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव हो गया. इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे. मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. मोनू मानेसर की अपील से नाराज नूह के स्थानीय लोगों ने जमकर आज बवाल काटा और तभी यह पथराव हुआ. 

कौन है मोनू मानेसर?

मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है. हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई थी. इन दोनों की हत्या के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था. हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता दिया था. इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होउंगा. वो इन दिनों फरार चल रहा है. मोनू मानेसर के आने की संभावना थी. मगर, उसे पुलिस ने सुबह ही उसे मानेसर में रोक दिया था.

 

 

 

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

डिप्टी कमिश्नर ने बुलाई दोनों गुटों की बैठक

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा के नूंह से शुरू हुआ हिंसा को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने आज रात 8:30 बजे दोनों गुटों की बैठक बुलाई है. बता दें कि आज मेवात जिले में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. नूंह क्षेत्र मेवात जिले का ही शहर है. 

7:26 PM (2 वर्ष पहले)

मेवात में धारा 144 लागू, अगले आदेश तक इंटरनेट बंद

Posted by :- Satyam Baghel

मेवात जिले में बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के चलते धारा-144 लागू कर दी गई है. डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. मेवात जिले में आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. जिले के डीएम ने टेलीकॉम कंपनियों को इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं.  

(इनपुट- अरविंद ओझा)
 

7:21 PM (2 वर्ष पहले)

शांति बनाए रखने की अपील

Posted by :- Satyam Baghel

नूंह में हुई हिंसा को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपील जारी की है. उन्होंने कहा सभी लोग शांति बनाए रखें. भाईचारा और शांति कायम करने में सहयोग करें. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से बचें.
 

7:20 PM (2 वर्ष पहले)

गृह मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील

Posted by :- Satyam Baghel

इस बवाल को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'अभी अभी सूचना मिली है कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से बाकायदा इजाजत लेकर भगवा यात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा ननड गांव के करीब पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया. यात्रा को रोकने की कोशिश की गई. मेवात के एसपी छुट्टी पर हैं. पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है. वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात पहुंच गए हैं. मैंने डीजीपी पुलिस को हिदायत दी है कि अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें.' हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
 

Advertisement
7:19 PM (2 वर्ष पहले)

सोहना में भी हिंसा, कई दुकानें और गाड़ियां आग के हवाले

Posted by :- Satyam Baghel

मेवात से शुरू हुआ हिंसा की आग शाम तक सोहना भी पहुंच गई. यहां भी कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. सोहना के बाईपास पर दोनों समुदाय के लोगों में जमकर पथराव हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोहना में तीन गाड़ियां को तोड़ा गया तो एक गाड़ी में आग तक लगा दी गई. इस दौरान 2 लोग घायल हुए. सोहना में भी भारी पुलिस मौके पर मौजूद है. 

7:17 PM (2 वर्ष पहले)

हिंसा में कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

Posted by :- Satyam Baghel

मेवात में हुई हिंसा के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां कई गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है.  तस्वीर में उड़ता दिख रहा धुआं उन्हीं गाड़ियों का है जिन्हें कि हिंसा के दौरान जला दिया गया. प्रशासन ने मेवात की सभी सीमाएं सील कर दी हैं.

 

7:10 PM (2 वर्ष पहले)

नूंह में बवाल, 2 अगस्त तक मैसेज और कॉलिंग सेवा बंद

Posted by :- Satyam Baghel

हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद भी पथराव हुआ है. बवाल के बाद नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक और कॉलिंग व मैसेज सर्विस को 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.