फर्जी डॉक्टर मोहम्मद तारीफ पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया, सेना की जानकारी भेजने का आरोप

हरियाणा के नूंह में पुलिस ने मोहम्मद तारीफ नामक फर्जी डॉक्टर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर सेना की जानकारी भेजने, सिम कार्ड देने और पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क में रहने का आरोप है. मोबाइल से कई गोपनीय फोटो और चैट्स मिले हैं. उसे सात दिन की रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नूंह (गुरुग्राम),
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस और एक केंद्रीय एजेंसी की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी डॉक्टर (झोलाछाप) मोहम्मद तारीफ को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इससे दो दिन पहले भी नूंह के ही रजाका गांव से अरमान नामक युवक को ऐसे ही आरोपों में पकड़ा गया था.

सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजता था
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तारीफ नूंह के कांगड़का गांव का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि वह भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजता था. पुलिस के अनुसार, तारीफ ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी को एक सिम कार्ड दिया था और वह खुद भी पाकिस्तान गया था.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया केस
तारीफ और पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात दो पाकिस्तानी नागरिकों  आसिफ बलोच और जफर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत तावडू सदर थाने में केस दर्ज किया गया है.

गुप्त सूचना से हुआ भंडाफोड़
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद तारीफ भारतीय सेना की गतिविधियों और रक्षा तैयारियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा है. वह कई लोगों को पाकिस्तान जाने का वीजा बनवाने के लिए भी प्रेरित करता था.

गिरफ्तारी के वक्त मोबाइल से डेटा डिलीट करने की कोशिश
तारीफ को रविवार शाम बावला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से ठीक पहले उसने अपने मोबाइल से कुछ चैट्स डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया. उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Advertisement

फोन से मिला अहम सबूत
जांच में पता चला है कि तारीफ के मोबाइल से एक पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर से जुड़ा डेटा डिलीट किया गया था. उसके फोन में पाकिस्तानी नंबरों के साथ सेना से संबंधित फोटो, वीडियो और चैट्स मिले हैं, जो उसने पाकिस्तान भेजे थे.

DSP हरिंदर कुमार के अनुसार, आरोपी को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement