हरियाणा के करनाल में ट्रांसजेंडरों (किन्नरों) के हंगामे की तस्वीर सामने आई है. जिसमें करनाल में हाईवे पर एक ढाबे के पास 6-7 किन्नर एक शख्स की लाठी-डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
एसएचओ सचिन कुमार ने बताया कि यह घटना 11 जुलाई की है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लिया गया.
हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर हंगामा हुआ और मार-पीट की नौबत आई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in