हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गृह सचिव समेत 14 IAS अफसरों का तबादला

हरियाणा के गृह सचिव समेत 14 आईएएस और हरियाणा सिविल सर्विसेज के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

सुरभि गुप्ता / सतेंदर चौहान

  • गुरुग्राम,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

हरियाणा के पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर फैसले को लेकर हुई हिंसा और हाल ही में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हरियाणा के गृह सचिव समेत 14 आईएएस और हरियाणा सिविल सर्विसेज के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

Advertisement

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समिति    

हरियाणा के गृह सचिव राम निवास को हटाकर एसएस प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल की सुरक्षा पर दिशानिर्देश के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समिति बनाई है, जो दो दिन के अंदर दिशानिर्देशों का प्रस्ताव रखेगी.

समिति में शामिल लोग

इस समिति में मौलिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी, सेकेंडरी शिक्षा विभाग के जिला अटॉर्नी, उप-निदेशक (उत्कर्ष), सहायक निदेशक (शैक्षणिक सेल) और निजी स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

स्कूल स्तर पर समिति की जरूरत

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही हुई घटना से स्कूल सिस्टम का नाम खराब हो रहा है और इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसके लिए मापदंड प्रक्रिया और दिशानिर्देश की जरूरत है. सुरक्षा की दृष्टि से एक प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है और इसके लिए जिला स्तर समिति या स्कूल स्तर की समिति का होना जरूरी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement