हरियाणा में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या, रात में सोते समय दिया गया वारदात को अंजाम

कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. रात में जब चारों अपने-अपने कमरों में सो रह रहे थे, उसी समय इस वारदात को अंजाम दिया गया. सुबह जब उनके घर से कोई नहीं निकला तो गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Advertisement
हरियाणा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (सांकेतिक फोटो) हरियाणा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (सांकेतिक फोटो)

चंद्र प्रकाश

  • कुरुक्षेत्र,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है. मृतकों में पति, पत्नी, उनका बेटा और बहू शामिल हैं. बुजुर्ग दंपति की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं. वारदात के वक्त सभी अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. 

इस वारदात की जानकारी सुबह हुई, जब परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिवार के दो सदस्य खून से लथपथ हालत में मिले. मृतकों की पहचान शाहाबाद के यारा गांव के रहने वाले नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर के रूप में हुई है. जबकि नैब सिंह का पोता केशव (13) घायल है.  

Advertisement

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, महिला का भाई बोला- सास-ससुर मारते थे ताने

एक घर के चार लोगों की हत्या से पसरा मातम 

इस तरह एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल परिवार के साथ रात को क्या हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है. स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement