हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज फिर से आमने-सामने आ गए हैं. मामला क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को लेकर है. दरअसल, मुख्यमंत्री खट्टर ने सीआईडी का चार्ज गृह मंत्री से ले लिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस फैसले पर गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है. हालांकि इस फैसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुप्रीम हैं. अगर वह सीआईडी का चार्ज लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं.
हालांकि इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फैसले से संबंधित बदलाव दिख रहा है.
aajtak.in