हरियाणा: CID को लेकर CM खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज आमने-सामने

हरियाणा में एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज आमने-सामने हो गए हैं. मामला क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को लेकर है. सीएम खट्टर ने सीआईडी का चार्ज गृह मंत्री से ले लिया है.

Advertisement
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (फोटो-ANI) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

  • CM खट्टर ने सीआईडी का चार्ज गृह मंत्री से लिया
  • अनिल विज-पहले कैबिनेट से पास कराना होगा

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज फिर से आमने-सामने आ गए हैं. मामला क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को लेकर है. दरअसल, मुख्यमंत्री खट्टर ने सीआईडी का चार्ज गृह मंत्री से ले लिया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस फैसले पर गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है. हालांकि इस फैसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुप्रीम हैं. अगर वह सीआईडी का चार्ज लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं.

Advertisement
हालांकि इस फैसले पर गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह फैसला कैबिनेट की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता. इसे संबंधित विधेयक विधानसभा में भी पास कराना होगा. इस संबंध में अभी तक कोई बैठक भी नहीं हुई है. इसलिए सीआईडी विभाग उनके पास ही है.

हालांकि इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फैसले से संबंधित बदलाव दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement