अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया. खट्टर ने हरियाणा में मातृ शक्ति उद्यमिता योजना के तहत जिन महिलाओं की आय पांच लाख से कम है और वह उद्यमी बनना चाहती हैं तो सरकार की तरफ से उन्हें 3 लाख रुपये का लोन देने का ऐलान किया.
दरअसल, मंगलवार को सीएम विधानसभा में बजट पेश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. सीएम ने कहा कि हरियाणा की महिलाओं ने अपनी कामयाबी का परचम पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया में फहराया है. इसलिए मैं आज उनको सम्मान देने के लिए सुषमा स्वराज राज्यस्तरीय पुरस्कार की घोषणा करता हूं. यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है. पुरस्कार के साथ ऐसी महिलाओं को हरियाणा की सरकार के 5 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी.
महिलाओं की सुरक्षा पर भी दिया जोर
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएम ने बड़े शहरों में कामकाजी महिलाओं को फरीदाबाद, गुरुग्राम और पंचकूला में हॉस्टल बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही हरियाणा की लड़कियों को पढ़ाई के लिए किसी दूसरे शहर में न जाना पड़े इसके लिए भिवानी और सोनीपत में तीन नए कॉलेज खोले जाएंगे.
सेहत पर भी दिया जाएगा ध्यान
इसके साथ ही लड़कियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए राज्य की लड़कियों के लिए साथी योजना शुरू की जाएगी. साथ ही 25 लाख स्कूली बच्चों की दो बार स्वास्थ्य जांच होगी, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाएंगी, बच्चों से जुटाए डाटा को ई-उपचार पोर्टल से जोड़ा जाएगा. मानेसर में 500 बेड का नया ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा.
प्राकृतिक और जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा
सीएम खट्टर ने प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 100 खण्डों में 'उत्पादन आधारित प्रोत्साहन कार्यक्रम', मोटे अनाज पर अनुसंधान के लिए और उत्पादक में सुधार के लिए भिवानी में अनुसंधान केंद्र की स्थापना की घोषणा की है. कृषि के लिए 5988.70 करोड रुपए के आवंटन किया जोकि पिछले बजट से 27.7 प्रतिशत की वृद्धि है.
- 'फसल विविधिकरण कार्यक्रम' के तहत 20,000 एकड़ में फसल विविधिकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- किसानों को किराए पर मशीन देने के लिए 5 मशीन बैंक केंद्र की स्थापना की जाएगी.
- मत्स्य पालकों को 'किसान क्रेडिट कार्ड' की सुविधा दी जाएगी.
इसके साथ ही सरकार ने एकमुश्त निपटान योजना के तहत 30 नवम्बर, 2022 तक फसली ऋण या अन्य लघु या मध्यम अवधि के ऋणों की मूल राशि का भुगतान करने पर किसानों की ब्याज की राशि को माफ कर दिया है.
सीसीटीवी से लैस होंगे हरियाणा के पुलिस स्टेशन
हरियाणा में 381 पुलिस स्टेशन व 357 पुलिस चौकियों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे.21 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे 2022-23 में 1000 महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती करेगी पुलिस कर्मियों के लिए 2000 नई आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी.
हरियाणा में लघु उद्यमिता समर्थन निधि योजना शुरू की जाएगी 3 लाख रुपये के कर्ज पर 5 फीसदी की दर से ब्याज सहायता दी जाएगी यह प्रतिवर्ष अधिकतम 15 हजार होगी श्रमिकों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए पानीपत, सोनीपत, अंबाला, हिसार, रोहतक व जींद में 6 नई औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी.
सतेंदर चौहान