हरियाणा विधानसभा चुनाव: CM मनोहर लाल खट्टर बोले- 75 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

रविवार को जींद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन हुआ. अपनी रैली के आखिरी दिन उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य से डर और भ्रष्टाचार मिटाया है और व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (IANS) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

  • CM खट्टर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी
  • CM खट्टर ने कहा कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुटी हैं. रविवार को जींद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन हुआ. अपनी रैली के आखिरी दिन उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य से डर और भ्रष्टाचार मिटाया है और व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है. सीएम खट्टर ने आज जींद में के जुलाना की नई अनाज मंडी में रैली की. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

Advertisement

सीएम खट्टर ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अगले 5 सालों में राज्य के हर परिवार की रसोई तक पीने का साफ पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद 300 रजबाहों एवं विभिन्न माइनरों की टेलों तक पानी पहुंचाया गया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को लगभग 9 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

सीएम खट्टर ने आगे कहा कि इतिहास में पहली बार निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों ने भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है. जन आशीर्वाद यात्रा कालका विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई थी. इस दौरान इसने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement