खाना गिराने को लेकर छिड़ा विवाद...युवक ने सहकर्मी को तीसरे फ्लोर से धक्का देकर ले ली जान

गुरुग्राम के गांधी नगर कॉलोनी में निर्माणाधीन इमारत में झगड़े के बाद 19 साल के युवक ने अपने सहकर्मी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी. मृतक के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई. आरोपी वारदात के बाद यूपी-बिहार में छिपता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
खाना गिराने के विवाद में सहकर्मी की हत्या (Photo: AI Image) खाना गिराने के विवाद में सहकर्मी की हत्या (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • गुरुग्राम ,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 19 साल के युवक को अपने सहकर्मी के साथ हुए झगड़े के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 अगस्त की रात गांधी नगर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत में हुई, जहां 35 साल का मृतक पप्पू कुमार, उमेश और राजेश नाम के दो लोगों के साथ रहता और काम करता था.

Advertisement

मृतक के छोटे भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उमेश का पप्पू के साथ खाना गिरने को लेकर झगड़ा हुआ था. राजेश ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद पप्पू इमारत की तीसरी मंजिल पर चला गया. उमेश ने उसका पीछा किया और उसे नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

शिकायत के बाद, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया,जो पप्पू के ही इलाके का रहने वाला था. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि अपराध करने के बाद वह भाग गया था और उत्तर प्रदेश तथा बिहार में विभिन्न स्थानों पर छिपता रहा. लेकिन हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement