गुरुग्रामः पावर हाउस में आई खराबी, डेढ़ दर्जन कॉलोनियों की बिजली गुल

गुरुग्राम में पावर हाउस में खराबी की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. अघोषित लगने वाले कट से डेढ़ दर्जन कॉलोनियों में पिछले कई घंटों से लाइट गुल है.

Advertisement
गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में अंधेरा (सांकेतिक तस्वीर) गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में अंधेरा (सांकेतिक तस्वीर)

तनसीम हैदर / नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • करीब 6 घंटे से कई शहरों में बिजली गुल
  • बलदेव नगर, मदनपुरी समेत कई क्षेत्र अंधेरे में

गुरुग्राम में पावर हाउस में खराबी की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. अघोषित लगने वाले कट से डेढ़ दर्जन कॉलोनियों में पिछले कई घंटों से लाइट गुल है.

अघोषित कट से गुरुग्राम के बलदेव नगर, मदनपुरी, ज्योति पार्क, 7 एक्सेटेंशन, बसई एनक्लेव, सेक्टर-9, हाउसिंग बोर्ड, देवी लाल कॉलोनी और फिरोज गांधी कॉलोनी से सटे तमाम इलाकों की बिजली गुल है और पिछले करीब 5 घंटे से बिजली नहीं आ रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शहर के कई इलाकों में बिजली गुल होने के बारे में स्थानीय अफसरों का कहना है कि पावर हाउस में आई खराबी की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई और कट लग गए. अफसरों का कहना है कि अगले 1 घंटे में बिजली सेवा बहाल हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement