बाबा राम रहीम ने लॉन्च किए 'MSG' फूड प्रोडक्ट

बाबा रामदेव की पतंजलि ने जिस तेजी से मार्केट में अपना दबदबा बनाया है उससे कई कंपनियों को तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब इस धंधे में बाबा की पतंजलि को तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. सिरसा में अपना आश्रम चलाने वाले गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने रविवार देर रात को MSG के नाम से 'स्वदेशी और ऑर्गैनिक' फूड प्रोडक्ट्स की नई रेंज लॉन्च की.

Advertisement
बाबा राम रहीम लाए अपने फूड प्रोडक्ट्स बाबा राम रहीम लाए अपने फूड प्रोडक्ट्स

सूरज पांडेय

  • सिरसा,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

सिरसा में अपना आश्रम चलाने वाले गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने रविवार देर रात को MSG के नाम से 'स्वदेशी और ऑर्गेनिक' फूड प्रोडक्ट्स की नई रेंज लॉन्च की.

राम रहीम के ऑर्गैनिक प्रोडक्ट्स
डेरा सच्चा सौदा कॉम्प्लेक्स के पास बाजेकन रोड पर स्थित MSG बिल्डिंग में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबा गुरमीत ने 151 प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. बाबा ने इसके पीछे लोगों को ऑर्गैनिक और हेल्दी फूड उपलब्ध कराने की दलील दी. गुरमीत ने कहा 'MSG के ब्रांड अम्बेसडर होने के नाते उन्होंने इन प्रोडक्ट्स के निर्माताओं से करार किया है कि अगर इनकी क्वालिटी के संबंध में कोई भी शिकायत सामने आती है तो वो तुरंत ही अपना पद छोड़ देंगे. हालांकि इसकी संभावना कम ही है क्योंकि कंपनी ऑर्गैनिक,प्रीमियम और स्टैंडर्ड क्वालिटी के प्रोडक्ट ही उपलब्ध कराती है.'

Advertisement

151 प्रोडक्ट्स बेचेगी MSG
उन्होंने बताया कि MSG नाम डेरा सच्चा सौदा के अभी तक के तीन प्रमुखों, मस्ताना जी, सतनाम जी और गुरमीत राम रहीम सिंह से लिया गया है. कंपनी के चेयरमैन सीपी अरोड़ा ने बताया कि ये प्रोडक्ट घरेलू तथा इंटरनेशनल मार्केट में एक साथ लॉन्च किए गए हैं. इनमें 14 प्रकार की दालें, 41 प्रकार के ग्रॉसरी आइटम, सात तरह के चावल और खिचड़ी, तीन तरह की चाय, पांच प्रकार की चीनी, तीन तरह का नमक, आटा, देशी घी, मसाले, अचार, जैम, शहद, मिनरल वॉटर और नूडल्स शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement