जाम से बचने के लिए फ्लाइओवर शुरू, उद्घाटन के 10 मिनट बाद ही लग गया लंबा जाम

हीरो होंडा चौक गुड़गांव का सबसे प्रमुख चौराहा है, यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं. ऐसे में सुबह बड़ी तादाद में लोग कारों से आते हैं जिसके बाद दिल्ली से जयपुर वाले ट्रैफिक को भी इसी चौक से गुजरना होता है जिससे आए दिन यहां पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. पिछले साल इसी चौक पर पानी भरने के बाद पूरा गुड़गांव जाम हो गया था.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद

अंकित यादव

  • गुड़गांव,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

दिल्ली से सटे गुड़गांव में पिछले साल हुई बारिश के बाद हीरो होंडा चौक पर पानी भरने के कारण 14 घंटे का महाजाम लगा था, इस घटना के बाद हरियाणा सरकार की जमकर आलोचना हुई थी. ऐसे जाम की नौबत दोबारा न आए इसी वजह से हरियाणा सरकार ने बीते कई समय से बन रहे हीरो हांडा चौक फ्लाईओवर का सोमवार को उद्घाटन कर दिया. इस 1.4 किलोमीटर के फ्लाईओवर के बनने से  दिल्ली से सीधे जयपुर जाने वाले लोगों को गुडगांव के अंदर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.

Advertisement

सीएम मनोहर लाल खट्टन ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया लेकिन इसके ठीक 10 मिनट बाद ही यहां जाम लगना शुरू हो गया. यह इसलिए हुआ क्योंकि बारिश बहुत तेज थी और वाहन काफी धीमी रफ्तार से सड़क पर चल रहे थे. हीरो होंडा चौक गुड़गांव का सबसे प्रमुख चौराहा है, यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं. ऐसे में सुबह बड़ी तादाद में लोग कारों से आते हैं जिसके बाद दिल्ली से जयपुर वाले ट्रैफिक को भी इसी चौक से गुजरना होता है जिससे आए दिन यहां पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. पिछले साल इसी चौक पर पानी भरने के बाद पूरा गुड़गांव जाम हो गया था.

फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के लिए जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आए तभी झमाझम बारिश शुरू हो गई जिसके बाद अव्यवस्था सी फैल गई. उद्घाटन के तुंरत बाद मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए. पिछले साल मानसून के दौरान हीरो होंडा चौक पर बादशाहपुर ड्रेन का पानी भरने से महाजाम लगा था. जाम की वजह से पूरा एक्सप्रेसवे 14 घंटे तक जाम रहा . अब फ्लाईओवर बनने से महाजाम का डर खत्म हो गया है. हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर आठ लेन का है और दोनों साइड चार-चार लेन हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement