हरियाणा के पंचकूला में 35 साल की महिला डॉक्टर ने 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मौके से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक का नाम पूनम अग्रवाल है, जो कि पेशे से एक डॉक्टर है.
मामला सेक्टर-20 के सनसिटी सोसाइटी का है. जानकारी के मुताबिक, मृतक पूनम अग्रवाल के पति असल अग्रवाल मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट में तैनात हैं.
अभी कुछ समय से पहले ही अपने पत्नी और डेढ़ साल के एक बच्चे के साथ ही सनसिटी सोसाइटी में रहने आए थे. इसी बीच रविवार को उनकी पत्नी पूनम ने बाथरूम जाने की बात कहकर चली गई और 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पंचकूला के सेक्टर-20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला ने सनसिटी सोसाइटी की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से महिला को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौके पर एसीपी सुरेंद्र कुमार और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
सतेंदर चौहान