11 साल का बेटा गया था एग्जाम देने, लौटा तो घर में मिली पुलिस कॉन्स्टेबल मां और पिता की लाश

हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-31 की पुलिस लाइन में रह रही महिला हेड कॉन्स्टेबल की हत्या और उसके पति के फांसी के फंदे पर झूलते मिले शव मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा.

Advertisement
महिला पुलिसकर्मी और उसके पति का शव मिला. महिला पुलिसकर्मी और उसके पति का शव मिला.

तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दो शव मिलने से फैली सनसनी
  • दंपती का 11 वर्षीय बेटा गया था परीक्षा देने

हरियाणा के फरीदाबाद में महिला हेड कॉन्स्टेबल और उसके पति का शव मिलने से सनसनी मच गई. दोनों सेक्टर-31 स्थित पुलिस लाइन में मृत पाए गए. पुलिस ने दोनों के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल सरोज अपने परिवार के साथ पिछले काफी दिनों से पुलिस लाइन स्थित आवास में रह रही थीं. बतौर हेड कॉन्स्टेबल वह एनआईटी थाने में तैनात थीं. 

Advertisement

बलवंत सिंह (SHO सेक्टर-31) ने बताया, पुलिस लाइन में रह रही महिला हेड कॉन्स्टेबल सरोज की हत्या और उसके पति का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा.

पुलिस लाइन रह रही महिला हेड कांस्टेबल सरोज की हत्या

पुलिस की मानें तो महिला हेड कॉन्स्टेबल के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिसके खिलाफ भी शिकायत पुलिस में देंगे, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है सरोज का एक बेटा 11 साल है. सरोज की हत्या के दिन वह अपने एग्जाम देने के लिए गया हुआ था. लौटने पर बच्चे ने पाया कि उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement