एक ही नाम के दो कैदी... मारपीट वाले को मिली जमानत तो रेप के आरोपी को कर दिया रिहा

फरीदाबाद जेल में जरा सी चूक के चलते बड़ी गड़बड़ हो गई. यहां जिला जेल प्रशासन ने एक जैसे नाम होने के चलते जमानत पर रिहा होने वाले कैदी की जगह पोक्सो के तहत रेप के आरोपी कैदी को रिहा कर दिया.

Advertisement
गलती से जेल प्रशासन ने रेप के आरोपी को कर दिया रिहा गलती से जेल प्रशासन ने रेप के आरोपी को कर दिया रिहा

aajtak.in

  • फरीदाबाद ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद जिला जेल में जरा सी चूक के चलते बड़ी गड़बड़ हो गई. यहां जिला जेल प्रशासन ने एक जैसे नाम होने के चलते जमानत पर रिहा होने वाले कैदी की जगह पोक्सो के तहत रेप के आरोपी कैदी को रिहा कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.

गलत कैदी की रिहाई के बाद सदर थाने में पोक्सो कैदी के खिलाफ पहचान छिपाकर रिहा होने का मामला दर्ज किया गया है. सदर थाने के एसएचओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, साल 2021 के अक्टूबर में 27 साल के नितेश पांडे पुत्र रविंदर पांडे को फरीदाबाद में नौ साल की बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये बड़ा कंफ्यूजन इसलिए हुआ क्योंकि नितेश नाम का दूसरा व्यक्ति भी है, जिसकी उम्र 24 साल है और उसके पिता का नाम भी रविंदर ही है. 

जिस नितेश की रिहाई होनी थी उसे पिछले रविवार को घर में घुसने और मारपीट के आरोप में जेल भेजा गया था. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद थे. मारपीट के इस आरोपी नितेश को फरीदाबाद कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोमवार को जमानत दे दी. ऐसे में उसे मंगलवार को जेल से रिहा किया जाना था, लेकिन अधिकारियों ने एक जैसे नाम के कंफ्यूजन में बलात्कार के आरोपी नितेश पांडे को रिहा कर दिया.

Advertisement

जेल प्रशासन का अब दावा है कि नितेश पांडे अपनी पहचान छिपाकर रिहाई पाने में कामयाब रहा. जेल उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा, 'हमने सदर पुलिस थाने में नितेश पांडे के खिलाफ पहचान छिपाकर रिहाई पाने की शिकायत दर्ज कराई है. अब एक बार फिर से उसकी तलाश की जा रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement