शाह-नड्डा से मुलाकात करेंगे दुष्यंत चौटाला, किसानों के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अगले एक-दो दिन में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नाड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ ही गठबंधन सरकार के कामकाज और भविष्य के रोडमैप के साथ ही कृषि बिल समेत किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

Advertisement
अमित शाह और दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो- पीटीआई) अमित शाह और दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो- पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • शाह-नड्डा से मुलाकात करेंगे दुष्यंत चौटाला
  • किसानों का मुद्दा रह सकता है हावी
  • गठबंधन सरकार पर हो सकती है चर्चा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं. आने वाले एक-दो दिन में दुष्यंत चौटाला दोनों नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. साथ ही किसानों का मुद्दा भी चर्चा में शामिल हो सकता है.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अगले एक-दो दिन में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नाड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ ही गठबंधन सरकार के कामकाज और भविष्य के रोडमैप के साथ ही कृषि बिल समेत किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

Advertisement

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला दोनों नेताओं से मुलाकात कर मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा कर सकते हैं. साथ ही भविष्य में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों, बरोदा उपचुनाव पर चर्चा हो सकती है.

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में कृषि बिल को लेकर फूट देखने को मिली. दरअसल, जेजेपी कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार के समर्थन में है. हालांकि पिछले दिनों जेजेपी के दो विधायकों ने कृषि बिल के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. जेजेपी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में शामिल है. इसके बावजूद दोनों विधायकों ने पार्टी स्टैंड के खिलाफ जाते हुए कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement