हरियाणा के कर्मचारियों को दिवाली का बंपर तोहफा, राज्य सरकार ने DA में की बढ़ोतरी

हरियाणा की खट्टर सरकार ने कर्मचारियों के दिवाली तोहफे का ऐलान कर दिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया है. यह फायदा उन्हीं कर्मचारियों को होगा जो 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे हैं. यह बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 से लागू होगा.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया है. यह बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 से लागू होगा.

यूपी सरकार भी कर चुकी है दिवाली के तोहफे का ऐलान

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली के तोहफे का ऐलान कर चुकी है. सीएम योगी ने सोमवार को राज्य कर्मचारी, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया. 

Advertisement

नए आदेश के मुताबिक UP के कर्मचारियों को बोनस की घोषणा के साथ ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है. UP में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही यूपी सरकार दिवाली पर हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस भी देगी.

केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी है डीए 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही सितंबर के महीने में ही सरकारी कर्मचारियों के DA में इजाफा कर चुकी है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के साथ अब सरकारी कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी हो गया है. 

क्या होता है डीए?

बताते चलें कि डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का एक हिस्सा होता है. इस बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement