कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा ढींगरा की रिपोर्ट पर एक्शन का फैसला: अनिल विज

दूसरी ओर, ढींगरा कमीशन की जांच के दायरे में रहे वो दस्तावेज 'आज तक' के हाथ लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि किस तरीके से रॉबर्ट वाड्रा की जमीन को चेंज ऑफ लैंड यूज का लेटर जारी किया गया.

Advertisement
अनिल विज अनिल विज

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले में जस्टिस एसएन ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट हरियाणा सरकार के पास पहुंच गई है. सरकार ने रिपोर्ट की तकनीकी और कानूनी जांच शुरू कर दी है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 'आज तक' को बताया कि अब सरकार रिपोर्ट पर कैबिनेट मीटिंग बुलाएगी, जिसमें तय किया जाएगा कि रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई कैसे और कब होगी.

Advertisement

दूसरी ओर, ढींगरा कमीशन की जांच के दायरे में रहे वो दस्तावेज 'आज तक' के हाथ लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि किस तरीके से रॉबर्ट वाड्रा की जमीन को चेंज ऑफ लैंड यूज का लेटर जारी किया गया. इसमें 2008 के चीफ टाउन प्लानर धारे सिंह, डीटीसीपी डायरेक्टर कंट्री टाउन प्लानिंग एसएस ढिल्लों, डीएस ढेसी उस समय चीफ टाउन कंट्री प्लानिंग और वर्तमान में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रिंसिपल सेक्रेटरी के दस्तखत हैं.

17 मार्च 2008 से 25 मार्च 2008 तक इस फाइल पर लिख दिया गया कि लेटर ऑफ इंटेंट तत्काल दिया जाए. कहा जा रहा है कि सीएलयू के बाद ही इस जमीन पर असल खेल शुरू हुआ और ये जमीन 7 करोड़ से 50 लाख पर अपने आप पहुंच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement