कोरोना के बीच हरियाणा में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, दवा की किल्लत, सीएम खट्टर ने दिए ये निर्देश

कोरोना संकट से जूझ रहे हरियाणा में म्यूकोरमाइकोसिस का खतरा मंडरा रहा है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अस्पतालों को ब्लैक फंगस की स्थिति को मॉनिटर करने के निर्देश दिए हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस संकट पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो-PTI) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो-PTI)

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का खतरा
  • तीसरी लहर के लिए अभी से हो रही है तैयारी

कोरोना संकट से जूझ रहे हरियाणा में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) की दस्तक ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस को लेकर सरकार ने अस्पतालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा की कमी है लेकिन 4 मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ म्यूकोरमाइकोसिस पर रिसर्च कर रहे हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस पर मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना संकट की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. अब तीसरी लहर की बाद भी बात की जा रही है. सीएम खट्टर ने रविवार को कहा कि हम दुआ करते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर न आए तो बेहतर है. अगर तीसरी लहर आई तो राज्य कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार है.  सीएम खट्टर ने कहा कि सभी जिलों में इस तरह के अस्थाई अस्पताल बनाए गए हैं जिससे लोगों इलाज बेहतर मिल पाएगा. 

राज्य सरकार के मुताबिक समाजसेवी संस्थाएं भी प्रदेशभर में अस्थाई अस्पताल तैयार करने में मदद कर रही हैं. यहां मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. ऐसे अस्पतालों में वेंटिलेटर्स का भी ख्याल रखा गया है.

गांवों में कैसे फैला कोरोना, कहां चूक गईं सरकारें, क्या हैं आगे की तैयारियां-चुनौतियां?

Advertisement

अस्थाई अस्पताल बनाने जोर
दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर साइबर सिटी में 500 बेड के अस्थाई अस्पतालों के उद्घाटन के लिए रविवार को गुरुग्राम पहुंचे थे. इसमें 100 बेड का अस्थाई अस्पताल ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बनाया गया है, जहां 80 बेड ऑक्सीजन सुविधा से लैस तो 20 बेड वेंटिलेटर सुविधा से लैस रखे गए हैं. जबकी 300 बेड का अस्थाई अस्पताल सेक्टर 67 में तो 100 बेड का अस्थाई अस्पताल राजकीय महाविद्यालय में बनाया गया है. इन तीनों अस्पतालों में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति डॉक्टर फॉर यू मिशन के तहत किया गया है. 

यह भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के पैतृक गांव में दो हफ्ते में 30 लोगों की मौत, कोरोना टेस्ट कराने को तैयार नहीं गांववाले

अमेठी के इस गांव में एक-एक घर से निकले 3-3 शव, महीने भर में 20 लोगों की मौत से दहशत

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement