कोरोना काल में फिर महंगाई की मार, एक सप्ताह में दोगुना हुए सब्जियों के दाम

कोरोना काल में लोगों के आय के संसाधन सीमित हो रहे हैं. ऐसे में हर कोई दो-दो पैसे की बचत करने में जुटा है लेकिन हर रोज बढ़ती महंगाई में लोग चाहकर भी बचत नहीं कर पा रहे हैं और वहीं, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

Advertisement
बरसात के चलते मंडी में कम पहुंच रही है सब्जी बरसात के चलते मंडी में कम पहुंच रही है सब्जी

प्रथम शर्मा

  • भिवानी,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • भिवानी में फिर आसमान छूने लगे सब्जियों के भाव
  • सब्जी मंडी में सब्जियों के 1 सप्ताह में दो गुना हुए दाम
  • बरसात के चलते मंडी में कम पहुंच रही हैं सब्जियां

हरियाणा के भिवानी में कोरोना काल की मार झेल रहे लोगों को अब पेट भरने के लिए महंगाई की मार पड़ रही है. यहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जो लोग सस्ते के चक्कर में सब्जी मंडी जाते हैं वो भी अब भाव सुनकर हैरान रह जाते हैं. मजबूरन वो सोच से आधी सब्जी लेकर मायूस लौट रहे हैं. ना केवल ग्राहक बल्कि भावों की मार सब्जी मंडी में छोटी-छोटी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों पर भी पड़ रही है.

Advertisement

कोरोना काल में लोगों के आय के संसाधन सीमित हो रहे हैं. ऐसे में हर कोई दो-दो पैसे की बचत करने में जुटा है लेकिन हर रोज बढ़ती महंगाई में लोग चाहकर भी बचत नहीं कर पा रहे हैं. गैरजरूरी चीजों की खरीद ना करने पर भी आमजन को पेट भरने के लिए सब्जी तो हर रोज चाहिए. ऐसे में कोरोना वायरस के समय आय कम और खर्च दोगुना हो गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

अगर सब्जी मंडी में भाव की बात करें तो हर सब्जी के भाव दोगुना हो गए हैं. एक सप्ताह पहले 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 50 के पार हो गया है. 25 से 30 रुपये में बिकने वाली हरी मिर्च अब 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रही है. भिंडी के भाव भी आसामानी हो गए हैं जो भिंडी सप्ताह पहले 15 से 20 रुपये किलो थी वो आज 40 रुपये किलो हो गई है.

Advertisement

यही नहीं, प्याज भी आंखों में आंसू ला रहा है जो प्याज कुछ रोज पहले 12 से 15 रुपये में बिक रहा था वही आज सब्जी मंडी में 25 से 30 रुपये तक पहुंच गया है. अब तो आलू भी 10-12 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है. सब्जियों के इन आसमानी भावों से आम ग्राहक बेहद परेशान है. यहां सब्जी लेने आए लोगों ने बताया कि वो सस्ती सब्जी सोच कर यहां खरीदने आए थे लेकिन हर सब्जी के भाव दोगुना हैं. 

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दुकानदारों का कहना है कि बारिश होने की वजह से सब्जियां खराब हुई हैं जिससे आवक कम हुई है और भाव दोगुना हो गए हैं. एक तरफ कोरोना काल की मार और दूसरी तरफ आय ना होना, ऊपर से पेट भरने के लिए सब्जियों के आसमानी भाव ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. ऐसे में लोग सरकार से जल्द कुछ ना कुछ राहत देने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनका किसी तरह से गुजर बसर हो सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement