हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी मच गई. जब नेशनल हाईवे 44 पर मौजूद एचडीएफसी बैंक की शाखा के बाहर खड़ी कैश रिकवरी वैन के गनमैन को गोली मारकर करीब 38 लाख रुपये लिए गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
घायल गनमैन को इलाज के लिए दिल्ली के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चश्मदीद अजय ने बताया कि वह एक गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था. तभी उसने तीन गोलियों के चलने की आवाज सुनी और देखा कि दो युवक कैश वैन से लूटपाट कर भाग रहे हैं. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
गनमैन को गोली मार कैश वैन से लूटे 38 लाख रुपये
इस मामले पर एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर कैश वैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितना कैश लूटा गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बदमाशों ने गनमैन मानेश्वर को भी गोली मारी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी.
पवन राठी