Sonipat Crime: हथियारबंद लुटेरों ने गनमैन को गोली मारकर लूटे 38 लाख रुपये, CCTV आया सामने

सोनीपत में बेखौफ बदमाशों ने एक प्राइवेट बैंक के गनमैन को गोली मारकर कैश वैन से करीब 38 लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
बदमाशों ने गनमैन को गोली मारकर लूटे 38 लाख रुपये बदमाशों ने गनमैन को गोली मारकर लूटे 38 लाख रुपये

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी मच गई. जब नेशनल हाईवे 44 पर मौजूद एचडीएफसी बैंक की शाखा के बाहर खड़ी कैश रिकवरी वैन के गनमैन को गोली मारकर करीब 38 लाख रुपये लिए गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

घायल गनमैन को इलाज के लिए दिल्ली के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चश्मदीद अजय ने बताया कि वह एक गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था. तभी उसने तीन गोलियों के चलने की आवाज सुनी और देखा कि दो युवक कैश वैन से लूटपाट कर भाग रहे हैं. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

गनमैन को गोली मार कैश वैन से लूटे 38 लाख रुपये

इस मामले पर एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर कैश वैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितना कैश लूटा गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

बदमाशों ने गनमैन मानेश्वर को भी गोली मारी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement