हरियाणा में सरकार गठन पर बोले सुरजेवाला- BJP के हाथों में खेल रही है JJP

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जेजेपी बीजेपी के हाथों में खेल रही है. सुरजेवाला ने ये टिप्पणी जेजेपी की ओर से कांग्रेस के साथ साझा सरकार बनाने की पेशकश पर अपना रुख साफ करने में देर करने पर की.

Advertisement
रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो) रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

  • कांग्रेस ने BJP पर लगाया अनैतिक ढंग से सरकार बनाने का आरोप
  • सुरजेवाला बोले-बीजेपी को सरकार बनाने का नैतिक अधिकार नहीं

कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीट हासिल करने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 'मैनेज' कर अनैतिक ढंग से सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है.   

सुरजेवाला का आरोप

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जेजेपी बीजेपी के हाथों में खेल रही है. सुरजेवाला ने ये टिप्पणी जेजेपी की ओर से कांग्रेस के साथ साझा सरकार बनाने की पेशकश पर अपना रुख साफ करने में देर करने पर की. देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक के बाद सुरजेवाला 10-जनपथ पर  मीडिया से बात कर रहे थे.

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा, 'सरकार गठन के लिए फैसला राजनीतिक दल को लेना है. क्या ये नहीं दिखाता है कि बीजेपी किस तरह अन्य विरोधी दलों के खिलाफ अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है. मैं समझता हूं कि ये हरियाणा के लोग हैं जिन्हें फैसला लेना चाहिए.'

सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी को सरकार बनाने का नैतिक अधिकार नहीं है. विपक्षी दलों को पैसे और मंत्री पद का लालच देकर आया राम गया राम की राजनीति खेली जा रही है.'

पैसे और बाहुबल का सहारा

सुरजेवाला ने कहा कि जिन मामलों में जीत का अंतर 300, 500 और 1000 वोट रहा, वहां हम सब जानते हैं कि किस तरह विपक्षी उम्मीदवारों को हराने के लिए पैसे और बाहुबल का सहारा लिया जाता है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जो सत्ता में हैं उन्होंने 4-5 कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने के लिए दोबारा गिनती का सहारा लिया.

Advertisement

सुरजेवाला ने निर्दलीय गोपाल कांडा से सरकार बनाने के लिए समर्थन लेने पर बीजेपी की आलोचना की. सुरजेवाला ने कहा, 'नरेंद्र मोदी और अमित शाह के तब के बयान देखिए जब कांडा भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री थे. हमने कांडा को तब इस्तीफा देने पर मजबूर किया और मंत्री पद से हटाया. बीजेपी का तब स्टैंड क्या था? इससे बीजेपी के दोहरे मानदंड बेनकाब होते हैं और सत्ता के लिए भूख जाहिर होती है.'

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, 'हरियाणा के लोग बीजेपी को खारिज कर चुके हैं. वो जो 75 से ऊपर की सीटों का दावा करते थे, बहुमत लायक सीट जीतने में भी कामयाब नहीं हुए. उन्हें सरकार बनाने का अधिकार नहीं है. समर्थन के लिए पैसे और सत्ता का लालच दिया जा रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement