राम रहीम के समर्थकों का खौफ, अमेरिका ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट

यूएस एम्बसी ने पंजाब हरियाणा में रह रहे अपने सिटीजंस के लिए अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर चल रहे रेप केस में कल फैसला आने वाला है, लेकिन इसके पहले ही डेरा समर्थकों की भीड़ पंचकूला में बढ़ती जा रही है. पंजाब और हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण हो है. हम आपको बता रहे हैं इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें...

- पंचकुला की हर सड़क पर गुरमीत राम रहीम के भक्त नज़र आ रहे हैं. पुलिस ने सभी मुख्य रास्ते बंद कर दिए हैं इसके बावजूद लोग शॉर्टकट या गलियों से होते हुए पंचकुला में इकठ्ठा हो रहे हैं.

Advertisement

- बाबा के समर्थकों का खौफ देख अब यूएस एम्बसी ने पंजाब हरियाणा में रह रहे अपने सिटीजंस के लिए अलर्ट जारी किया है.

- डेरा प्रबंधन ने हाईकोर्ट में यह अंडरटेकिंग दी है कि फैसले के वक्त सभी डेरा समर्थक शांति बनाए रखेंगे.

- पंजाब और हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.  

- हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थान 25 अगस्त को बंद रहेंगे.

- सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 3 दिन में होने वाली सभी लिखित परीक्षाएं और इंटरव्यू रद्द कर दिए गए हैं.

- रेलवे ने भी ऐहतियात के तौर पर इन राज्यों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को कल के लिए रद्द कर दिया है. आज भी छह ट्रेने रद्द की गई हैं.

- सरकार ने सेना को तैयार रहने के आदेश दिए है. यदि जरुरत पड़ी तो कर्फ्यू के साथ सेना को भी बुलाया जा सकता है.

Advertisement

- चंडीगढ़ और पंचकुला में राज्य परिवहन की बसें 25 अगस्त तक बंद रहेंगी.

- इसके अलावा पंजाब हरियाणा में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां 25 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement