हरियाणा में 40 खाप पंचायतों का ऐलान- शुरू होगी खट्टर सरकार गिराने की मुहिम

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. खासकर राजधानी दिल्ली में पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान डटे हुए हैं. आज कई दिन बाद सरकार और किसानों के बीच बातचीत का रास्ता भी खुला है. इस बीच हरियाणा में किसान आंदोलन का प्रभाव भारतीय जनता पार्टी की खट्टर सरकार पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

विजेंद्र कुमार

  • जींद,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • जींद में 40 खाप पंचायतों की एक महापंचायत
  • पंचायत बैठक में किसानों के समर्थन पर चर्चा

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. खासकर राजधानी दिल्ली में पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान डटे हुए हैं. आज कई दिन बाद सरकार और किसानों के बीच बातचीत का रास्ता भी खुला है. इस बीच हरियाणा में किसान आंदोलन का प्रभाव भारतीय जनता पार्टी की खट्टर सरकार पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

हरियाणा के जींद में 40 खाप पंचायतों की एक महापंचायत हुई है. इस महापंचायत में अहम फैसले लिए गए हैं. ये भी फैसला लिया गया है कि हरियाणा सरकार को गिराने के लिए मुहिम शुरू की जाएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है. एक निर्दलीय विधायक ने पहले ही मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. अब खाप नेताओं ने ऐलान किया है कि जिन विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है उन पर समर्थन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाएगा.

महापंचायत में ये भी तय किया गया कि सभी खाप पंचायत पहले शांति के साथ विधायकों से अपील करेगी और अगर वो नहीं माने तो गांवों में उनकी एंट्री बैन की जाएगी.

इसके अलावा खाप पंचायत की बैठक में किसानों के समर्थन की बात भी कही गई है. साथ ही कहा गया है कि आंदोलन की अगुवाई पंजाब के किसान ही करेंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जींद की इस बैठक में बिनैन खाप, हिसार की सतरोल खाप, चहल खाप, सोनीपत की दहिया खाप, दाडन खाप, माजरा खाप, कंडेला खाप, पंघाल खाप, सहारण खाप, नांदल खाप, ढुल खाप, पंचग्रामी खाप, चौगामा खाप, किनाना 12 खाप, नोगामा खाप, जाट महासभा और अन्य कई खाप शामिल हुईं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement