दिल्ली की वजह से बढ़े कोरोना के केस, सील रहेगा हरियाणा बॉर्डर: अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के जो केसे हैं और उसके साथ लगते जो हमारे जिले हैं, वे हमारी बहुत बड़ी चिंता हैं. आज ही मैंने सुबह आदेश जारी किए हैं कि दिल्ली से लगते जो हमारे बॉर्डर्स हैं उन पर कोई ढिलाई न बरती जाए.

Advertisement
राज्य सरकार का बॉर्डर सील करने का फैसला (फाइल फोटो) राज्य सरकार का बॉर्डर सील करने का फैसला (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

  • हरियाणा में कोरोना वायरस के 123 नए केस आए सामने
  • राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,504

हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने दिल्ली से लगते अपने जिलों के बॉर्डर को सील रखने का फैसला किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए बहुत बड़ी चिंता है. हमारे 80 फीसदी केस उन जिलों में है जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए.

Advertisement

अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के जो केसे हैं और उसके साथ लगते जो हमारे जिले हैं, वे हमारी बहुत बड़ी चिंता हैं. आज ही मैंने सुबह आदेश जारी किए हैं कि दिल्ली से लगते जो हमारे बॉर्डर्स हैं उन पर कोई ढिलाई न बरती जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के रोज 30-40 केस गुरुग्राम में बढ़ रहे हैं, 25-30 केस फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं. हमारे 80 फीसदी जो केस हैं, वे उन जिलों से हैं जिनकी सीमा दिल्ली से लगती है. इसलिए दिल्ली के साथ हम अपने बॉर्डर पूरी तरह सील रखेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि गुरुवार को भी हरियाणा में कोरोना वायरस के 123 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,504 हो गई है. राज्य में कोरोना के 604 एक्टिव केस हैं, जबकि 881 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement