अनिल विज ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटाया 'मिनिस्टर' शब्द, राजनीतिक हलचल तेज

हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता और परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से मिनिस्टर शब्द हटा लिया है. उनके इस कदम से हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है.

Advertisement
अनिल विज ने अपनी प्रोफाइल से हटाया मिनिस्टर शब्द. (Photo: ITG) अनिल विज ने अपनी प्रोफाइल से हटाया मिनिस्टर शब्द. (Photo: ITG)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

हरियाणा के परिवहन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से मिनिस्टर शब्द हटा दिया है. उनके इस कदम के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका ये बदलाव आंतरिक राजनीतिक समीकरणों या उनके भविष्य की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, विज ने अभी तक इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Advertisement

अब अनिल विज ने अपने प्रोफाइल से 'मिनिस्टर' शब्द हटाकर उसकी जगह "अनिल विज अंबाला कैंट, हरियाणा, इंडिया" लिख दिया है.

 

बताया जा रहा है कि अनिल विज ने अपने एक्स अकाउंट पर ये बदलाव बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह किया है. पहले उनके प्रोफाइल में उनकी मंत्री पद की जानकारी प्रमुखता से प्रदर्शित थी, लेकिन अब उन्होंने इसे हटाकर अपनी क्षेत्रीय पहचान को उजागर किया है. इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग इसे उनके व्यक्तित्व और जनता से जुड़ाव का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक संदेश के रूप में देख रहे हैं.

दरअसल, अनिल विज लंबे वक्त से हरियाणा सरकार में महत्वपूर्ण विभागों जैसे- गृह और स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल चुके हैं. हरियाणा की नई सरकार में उन्हें परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement