दोस्ती, प्यार और सुसाइड... ससुराल जाकर शख्स ने क्यों खा लिया जहर?

सोनीपत में राजस्थान निवासी राकेश ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी पूजा से नौ साल पहले लव मैरिज हुई थी, लेकिन विवाद के बाद वह मायके आ गई थी. राकेश के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
ससुराल जाकर शख्स ने क्यों खा लिया जहर? (Photo: itg) ससुराल जाकर शख्स ने क्यों खा लिया जहर? (Photo: itg)

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

हरियाणा में सोनीपत के गांव कालुपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं,जहां एक शख्स ने अपने सुसराल में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक शख्स राकेश राजस्थान का रहने वाला था और सोनीपत के गांव कालुपुर की रहने वाली पूजा से 9 साल पहले उसने लव मैरिज की थी. फिलहाल सिटी थाना पुलिस ने सुसराल पक्ष पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 
आपको बता दें कि राजस्थान के भादरा के रहने वाले राकेश की पूजा की साथ पहले दोस्ती हुई और फिर नौ साल पहले पूजा से ही उसने लव मैरिज की थी. दोनों के बीच कुछ दिनों पहले आपसी विवाद के कारण पूजा अपने घर कालूपुर में वापस आ गई थी. राकेश के परिजनों का आरोप है कि पूजा ने राकेश से सब्जी के नाम पर पैसे लिए और सोनीपत अपने घर आ गई.

Advertisement

राकेश जब उसे वापस लेने के लिए आया तो तो पूजा के परिवार ने उसे प्रताड़ित किया जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है. राकेश ने अपने भांजे को फोन पर बातचीत में अपनी पत्नी के दोनों भाई ,मां ,एक भाई की पत्नी और उसके मामा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी राजपाल ने बताया कि राजस्थान के भादरा के रहने वाले राकेश ने सोनीपत के रहने वाली पूजा के साथ 9 साल पहले लव मैरिज की थी और उसने ससुराल में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement