पलवल हाइवे पर धुंध की वजह से भिड़ीं कई गाड़ियां, महिला की मौत, 12 घायल

यातायात पुलिस की सहायता से करीब एक घंटे में यातायात को सुचारू किया जा सका. वीरवार सुबह नेशनल हाईवे पर आल्हापुर के निकट धुंध के चलते वाहन आपस में भिड़ गए, जिसके कारण एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस, स्कूल बस और छोटी गाड़ियां शामिल थीं.

Advertisement
पलवल नेशनल हाइवे हादसा पलवल नेशनल हाइवे हादसा

हिमांशु मिश्रा

  • पलवल, हरियाणा,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पलवल नेशनल हाईवे नंबर दो पर आल्हापुर के निकट धुंध से दो दर्जन वाहन और एक स्कूल बस भी आपस में भिड़ गए, जिसमें कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यातायात पुलिस की सहायता से करीब एक घंटे में यातायात को सुचारू किया जा सका. वीरवार सुबह नेशनल हाईवे पर आल्हापुर के निकट धुंध के चलते वाहन आपस में भिड़ गए, जिसके कारण एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस, स्कूल बस और छोटी गाड़ियां शामिल थीं.

Advertisement

फरीदाबाद के तिगांव रोड स्थित मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कई बच्चों को हल्की चोटें आई हैं. वहीं अन्य गाड़ियों में सवार दर्जन लोग भी घायल हो गए. इस दुर्घटना में कार में सवार 53 वर्षीय उड़ीसा की रहने वाली जानकी नामक महिला की भी मौत हो गई.

घायल राकेश कुमार ने बताया कि अचानक धुंध के कारण वाहन भिड़ने लगे, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी सतबीर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से सड़क पर भिड़े वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement