फरीदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में बड़ा हादसा, सीवर की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की मौत

मामला क्यूआरजी अस्पताल का है. जहां सफाई के लिए सीवर में उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
चारों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है (Demo Pic) चारों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है (Demo Pic)

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

फरीदाबाद के एक अस्पताल के सीवर की सफाई के दौरान बुधवार दोपहर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सभी मृतक दिल्ली के दक्षिणपुरी में संजय कैंप के निवासी हैं, जो संतोष एलाइड सर्विस नाम की एजेंसी के माध्यम से फरीदाबाद सेक्टर 16 के क्यूआरजी अस्पताल में सीवर की सफाई के लिए आए थे. मृतकों के नाम रोहित, उसका भाई रवि, विशाल और रवि गोल्डर है.

Advertisement

एसीपी सेंट्रल मोहिंदर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सफाई के लिए मैनहोल में प्रवेश किया था. इस दौरान, जहरीली गैस में सांस लेने के बाद उनका दम घुट गया और वे बेहोश हो गए. जब वे मदद के लिए चिल्लाए, तो उनके सहयोगी और अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. चारों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच की जा रही है. जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

पुलिस ने शवों को बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अधिकारी ने कहा कि उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. मृतक हर महीने काम के लिए अस्पताल आते थे. उधर, अस्पताल प्रबंधन ने पूरे प्रकरण से दूरी बनाते हुए कहा कि सीवर सफाई सेवाओं में लगी एजेंसी घटना के लिए जिम्मेदार है.

Advertisement

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement