गुरुग्राम: गैस सिलेंडर विस्फोट में दो मासूम बच्चियों की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसे

हरियाणा के गुरुग्राम में एक घर में गैस सिलेंडर विस्फोट में धमाका होने से दो मासूम बच्चियां और उसके पिता झुलस गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों बेटियों की मौत हो गई जबकि उनके पिता की हालत अभी भी गंभीर है. सिलेंडर में धमाका कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा तब हुआ जब उनके घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अल्का (6) और पलक (8) के रूप में हुई है, जबकि उनके पिता हरेश्वर गिरि को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस जांच में सामने आया है कि हरेश्वर गिरि नाहरपुर गांव में किराए के एक कमरे में अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह कमरे में खाना बना रहे थे, जबकि दोनों बच्चियां वहीं पास में खेल रही थीं. इसी दौरान गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के तुरंत बाद तीनों को सिविल अस्पताल सेक्टर-10 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अल्का को मृत घोषित कर दिया. हरेश्वर और पलक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. शनिवार सुबह इलाज के दौरान पलक ने भी दम तोड़ दिया.

पिता की हालत नाजुक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे एएसआई अजीत कुमार ने बताया, 'हरेश्वर गिरि अभी तक होश में नहीं आए हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, फिलहाल सिलेंडर फटने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement