कुरुक्षेत्र: बस में हुए धमाके की जानकारी देने वाले को हरियाणा पुलिस देगी 10 लाख रुपये का इनाम

गुरुवार को कुरुक्षेत्र की बस में हुए ब्लास्ट मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. आईबी की टीम में SP रैंक के अधिकारी और एनआईए की टीम में भी शीर्ष अधिकारियों को शामिल किया गया था.

Advertisement
हरियाणा रोडवेज की बस में हुआ था धमाका हरियाणा रोडवेज की बस में हुआ था धमाका

प्रियंका झा / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

कुरुक्षेत्र में बैटरी से हुए धमाके के मामले में अगर कोई जानकारी देता है तो उसे 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. हरियाणा पुलिस ने इसकी घोषणा की है. हरियाणा रोडवेज की बस में हुए इस धमाके में 9 लोग घायल हुए थे.

गुरुवार को कुरुक्षेत्र की बस में हुए ब्लास्ट मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. आईबी की टीम में SP रैंक के अधिकारी और एनआईए की टीम में भी शीर्ष अधिकारियों को शामिल किया गया था. आईबी की टीम ने जहां बस से फॉरेंसिक साक्ष्य उठाए वहीं एनआईए की टीम ने भी बस की दोबारा फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवाने की बात कही.

Advertisement

SIT करेगी मामले की जांच
कुरुक्षेत्र के एसपी सिमर दीप सिंह ने पत्रकारों से बातची में कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच हरियाणा पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी. जांच में IB और NIA उन्हें सहयोग देगी. एसपी ने कहा कि अभी तक ब्लास्ट मामले में कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है जिसके आधार पर अपराधी की शिनाख्त या कोई और मजबूत दावा किया जा सके.

एसपी सिमर दीप ने कहा कि यह घटना पानीपत में हुए पिछले दो ब्लास्ट से मिलती-जुलती है. यही बात हरियाणा के डीजीपी और मुख्यमंत्री ने भी कही है और साथ ही कहा कि इसके पीछे आतंकी हाथ से इनकार नहीं किया जा सकता है. हरियाणा सरकार ने एडीजीपी शत्रुजीत कपूर की अगुवाई में एसआईटी भी बना दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement