हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना सेक्टर 53 स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर रविवार देर रात हुई. वहीं हादसे में मृतक युवक के तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ जब एक तेज रफ्तार बलेनो कार सिकंदरपुर की ओर जा रही थी. पुलिस के अनुसार, कार चालक ने सड़क पर अचानक आए जानवरों से बचने की कोशिश में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार सेंट्रल प्लाजा मॉल के सामने सड़क किनारे खड़ी फॉर्च्यूनर से जा टकराई.
कार की फॉर्च्यूनर से हुई टक्कर
दुर्घटना में बलेनो कार में सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दिल्ली के रहने वाले ऋषभ कौशिक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ऋषभ अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर दिल्ली लौट रहा था.
सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा, 'ऋषभ के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है, अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है.' पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वो सड़क पर सतर्क रहें और गति सीमा का पालन करें.
aajtak.in