गुरुग्राम में दिखा रफ्तार का कहर, फॉर्च्यूनर से टकराई कार, एक की मौत, जिंदगी की जंग लड़ रहे तीन दोस्त

गुरुग्राम में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हाई स्पीड कार फॉर्च्यूनर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई. कार में चार युवक सवार थे जिसमें तीन की हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सभी युवक क्रिकेट मैच खेल कर घर लौट रहे थे. मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था.

Advertisement
यह मेटा एआई सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना सेक्टर 53 स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर रविवार देर रात हुई. वहीं हादसे में मृतक युवक के तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ जब एक तेज रफ्तार बलेनो कार सिकंदरपुर की ओर जा रही थी. पुलिस के अनुसार, कार चालक ने सड़क पर अचानक आए जानवरों से बचने की कोशिश में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार सेंट्रल प्लाजा मॉल के सामने सड़क किनारे खड़ी फॉर्च्यूनर से जा टकराई.

Advertisement

कार की फॉर्च्यूनर से हुई टक्कर

दुर्घटना में बलेनो कार में सवार चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दिल्ली के रहने वाले ऋषभ कौशिक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ऋषभ अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर दिल्ली लौट रहा था.

सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा, 'ऋषभ के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है, अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है.' पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वो सड़क पर सतर्क रहें और गति सीमा का पालन करें.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement