अहमदाबाद में जुलाई 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. इसमें 49 दोषियों को सुनाई गई. कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. 8 फरवरी को स्पेशल कोर्ट ने इन सभी को दोषी करार दिया था. जबकि 28 आरोपियों को बरी कर दिया था. इस मामले में स्पेशल कोर्ट में 13 साल से सुनवाई चल रही थी. बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट में 21 धमाके हुए थे.
2008 Ahmedabad Blasts Case: In a major decision, 38 accused have been sentenced to death by hanging in the Ahmedabad serial blast case. This is the first time in India in which so many accused have been sentenced to death in a single case.