डांडी आंदोलन के 91वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर गुजरात में अमृत महोत्सव का आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबारमती आश्रम से प्रतिकातमक तौर पर डांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे. आज हीं के दिन 1930 में अंग्रेजों के नमक आंदोलन के खिलाफ डांडी मार्च की शुरूआत की. पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा. देखें वीडियो.