पूर्व मंत्री व गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी पर उनकी पत्नी रेशमा पटेल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. रेशमा ने कहा कि वह भरत सिंह को तलाक नहीं देंगी. उन्होंने पति के खिलाफ बोरसद कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है.
दरअसल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत माधव सिंह सोलंकी के पुत्र व पूर्व मंत्री भरत सिंह सोलंकी व उनकी पत्नी रेशमा पटेल के बीच कुछ साल से विवाद चल रहा है. भरत सिंह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं, लेकिन रेशमा ने इससे साफ इनकार किया है. तलाक से इनकार करने के बाद रेशमा ने भरत सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.
रेशमा ने कहा कि भरत सिंह अपने राजनीतिक रसूख व प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं तथा घर पर उनके साथ मारपीट भी की. उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ धक्का-मुक्की कर घर से निकाल दिया था. परिवार की इज्जत की खातिर वे विदेश चली गईं, लेकिन अब जब वापस लौटीं तो भरत सिंह ने फिर उसे घर से बाहर कर दिया.
घरेलू हिंसा व पारिवारिक संपत्ति को लेकर रेशमा ने आणंद जिले के बोरसद में स्थानीय अदालत में एक याचिका भी दाखिल की है. भरत सिंह दो बार गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गत दो विधानसभा चुनाव उनके अध्यक्ष रहते ही कांग्रेस हारी है. गत दिनों उन्होंने कांग्रेस विधायकों को डिनर पर बुलाकर आगामी विधानसभा की रणनीति पर चर्चा की थी. सोलंकी प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता होने के साथ राज्य कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में सबसे प्रबल दावेदार भी माने जाते हैं.
गोपी घांघर